हसीब सिद्दीकी की याद में लगाया गया चिकित्सा शिविर
रिपोर्ट-एसडी गौतम
नागल-मुस्लिम फंड व हेल्थ केयर सेंटर नागल के सौजन्य से मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के संस्थापक मरहूम हसीब सिद्दीकी की पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुस्लिम फंड देवबंद के चेयरमैन सुहैल सिद्दीकी तथा नागल शाखा प्रबंधक साजिद हसन व डॉ. जावेद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मैनेजर साजिद हसन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को मरहूम हसीब सिद्दीकी की पुण्यतिथि पर चिकित्सा शिवर लगाया जाता है क्योंकि दुनिया मे रोगियों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कर्म नहीं है, उन्होंने कहा कि मुस्लिम फंड ट्रस्ट का हमेशा प्रयास रहता है कि गरीब असहाय लोगों की मदद की जाए। शिविर में डॉ० जावेद डॉक्टर व सहादत हसन ने 100 मरीजों का परीक्षण कर उनको निशुल्क दवाई वितरित की और बच्चों व बुजुर्गों को सर्दी से बचाव की सलाह दी। इस दौरान उप प्रबंधक मौ.उस्मान मलिक, मौ. इंतजार, मौ. मुदस्सिर, मौ. खालिद, मौ. परवेज, मोमिन अली, हाफिज सलीम व मौ. सत्तार आदि लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ