टीम रेड को टीम ब्लू ने चार विकेट से हराकर की जीत हासिल
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-जूनियर विंटर क्रिकेट लीग में टीम रेड को टीम ब्लू ने चार विकेट से हराकर जीत हासिल की।चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी करने वाले मनु को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
बुधवार को श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित जूनियर विंटर क्रिकेट लीग में टीम रेड और टीम ब्लू के बीच मैच खेला गया । टीम रेड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम रेड की ओर से बल्लेबाजों का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। टीम ब्ल्यू की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मनु ने चार और मयंक ने तीन विकेट लिए। 20 ओवर में 72 रनों का पीछा करने उतरी टीम ब्लू ने 15.4 ओवर में 6 विकेट पर 72 रन बनाते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया। टीम ब्लू की ओर से अनस ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। टीम रेड की ओर से हनुमंत सैनी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मनु को चुना गया । इस मौके पर एकेडमी के चेयरमैन रणधीर कपूर , कोच राजीव गोयल (टप्पू) मृदुल गर्ग आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ