सहारनपुर मंडल हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता हुई स्थगित-डॉ. अशोक कुमार गुप्ता
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- सहारनपुर मंडल हैंडबॉल समिति के मंडल संयोजक डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली बालकों की मंडल हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता आगामी नवीन तिथि निर्धारित तक स्थगित की जाती है।
उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय, लखनऊ से प्राप्त पत्र से ज्ञात हुआ है कि राज्य स्तरीय जूनियर बालकों की हैंडबॉल प्रतियोगिता जो 27 से 30 जनवरी 2025 तक लखनऊ मे आयोजित होनी थी कि तिथि परिवर्तित कर 08 से 11 मार्च 2025 यानि करीब एक माह बाद कर दी गई है। उक्त कारणों से सहारनपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी कार्यालय से वार्ता कर निर्णय लिया है कि अब सहारनपुर मंडल की हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता जो 23 जनवरी 2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर मे होनी थी उसको नवीन तिथि निर्धारित होने तक स्थगित किया जाता है। यानी अब 23 जनवरी 2025 को हैंडबॉल टीम का चयन नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ