केंद्रीय सरकार ने आठवे वेतन आयोग के गठन की स्वीकृति हेतू केंद्र सरकार का आभार - धर्मेंद्र धवलहार
बजट मे पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा भी करे सरकार -तरुण भोला
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन सहयोगी भारतीय मजदूर संघ सम्बद्ध राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी क्षेत्र उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र धवलहार एव तरुण भोला मण्डल सहारनपुर प्रभारी द्वारा सयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री विपिन डोगरा जी एवं महामंत्री श्री विष्णु वर्मा जी के निर्देश पर चल रहे कार्यक्रमो के क्रम में आज केंद्र सरकार ने 8वे वेतन आयोग के गठन की मंजूरी प्रदान करके कर्मचारियों की माग को पूरा करने का कार्य किया है
इसके लिए केंद्र सरकार को आभार व धन्यवाद सहित माँग करते है 1 जनवरी 2026 से वेतन व्रद्धि के साथ साथ कोरोना काल में कर्मचारियों व शिक्षको के फ्रीज हुए भत्ते भी बहाल किये जाए पश्चिमी क्षेत्र उत्तर प्रदेश में एशोशिएशन 15 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक विशेष अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियो/अधिकारियो के माध्यम से ज्ञापन मा0 प्रधानमन्त्री जी भारत सरकार एव मुख्यमंत्री उ0 प्र0 सरकार तथा इसके उपरान्त संपर्क,सहयोग,सदस्यता के कार्यक्रम को चलाएगा तथा आने वाले महीनो में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में कर्मचारी सम्मेलन/अधिवेशन करके, केवल और केवल पुरानी पेंशन बहाली एव स्थानीय स्तर पर कर्मचारियो की माँगो को अधिकारियो के माध्यम से समाधान कराकर अन्य माँगो के लिये केंद्र व राज्य सरकार से अपनी मांग को ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली के लिए कार्यक्रम चलाकर कर्मचारियों / शिक्षको को एक साथ एक मंच पर जोड़ने का प्रयास किया जायेगा ।मंडल प्रभारी तरुण भोला ने बताया कि सहारनपुर मंडल के तीनों जिले शामली ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में संपर्क ,सदस्यता, सहयोग कार्यक्रम एव 15 जनवरी से 31 जनवरी के केंद्रीय नेतृत्व के अभियान को सभी मण्डल व जिले के पदाधिकारी सफल बनाने का कार्य करेंगे और संगठन को सहारनपुर मंडल में प्रत्येक कर्मचारी एव शिक्षको को एक साथ जोड़ने का प्रयास किया जायेगा सभी कार्यालय से कार्यालय (भोजन अवकाश के समय में) जाकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे और हमारी पुरानी मांग पुरानी पेंशन बहाली जो कर्मचारी शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा है उसके लिए आगामी महीनो में कार्य किया जायेगा तथा पुरानी पेंशन के लिए सभी विभागों,स्वर्गो के शिक्षक/ कर्मचारियों को एक मंच पर आना चाहिए यह अपील करते है।
0 टिप्पणियाँ