Ticker

6/recent/ticker-posts

हार्ट अटैक से चिकित्सक की मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

 हार्ट अटैक से चिकित्सक की मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल- कस्बे के रेलवे रोड स्थित फिजियोथेरेपी चिकित्सक की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी डॉ. सीएल गौतम (चुन्नीलाल) रोजाना की भांति रेलवे रोड पाल मार्किट स्थित गौतम हेल्थ केयर एंड फिजियोथेरेपी सेंटर पर मरीजों को उपचार दे रहे थे कि बृहस्पतिवार सांय करीब पांच बजे डॉक्टर बेड पर रेस्ट करने के लिए लेट गए तो काफी देर तक न उठने पर एक मरीज ने डॉक्टर में कोई हरकत न होती देख शोर मचाया तो पड़ोसियों द्वारा परिजनो को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  जिनका शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मित्र एसडी गौतम ने बताया कि डॉ. सीएल गौतम बेहद मिलनसार और स्वभावी थे जोकि मिशनरी कार्यों में लगातार सक्रिय रहते थे उनके निधन से चिकित्सा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में क्षति हुई है। 32 वे जन्मदिवस वाले दिन ही मृत्यु होना आश्चर्यचकित कर गया। घर ने हुई जवान मौत से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। इस दौरान एड. सतेन्द्र गौतम, मुशर्रफ प्रधान, विश्वदीप सिंह गुड्डू, राजकुमार बौद्ध, डॉ. सोनू कुमार सिंह, डॉ. अनीस खान, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. शहजाद, डीलर जोगेंद्र सैनी, प्रधान राकेश पहलवान, सोनू सैनी, उमर अली खान, पहल सिंह मिस्त्री, विजयपाल सिंह, बृजमोहन कटारिया, सचिन कुमार, जॉनी कुमार, अर्जुन सिंह, सुजीत कुमार, मुन्नू , रविंद्र कुमार, नाथीराम, हरिदास, संजय कुमार, डॉ. राकेश धवल, डॉ. अनुज चौहान, डॉ. बृजेश पंवार, लवली बिरला, राहुल कुमार, संदीप कुमार, नीटू हलवाई, राजकुमार धीमान, बिजेंद्र, राकेश, मुकेश व गोपाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत