Ticker

6/recent/ticker-posts

नफरत छोड़ समानतावादी विचारधारा पर चले समाज- एसडी गौतम

संत सूरज दास के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ सत्संग, गुरुमार्ग पर चलने की अपील

नफरत छोड़ समानतावादी विचारधारा पर चले समाज-. एसडी गौतम

रिपोर्ट एसडी गौतम

रामपुर मनिहारान. अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में कस्बे के बाबा छात्रावास में संत सूरज दास जी के जन्मदिवस पर सत्संग का आयोजन किया गया।

सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आरती वंदना से किया गया। संगत को निहाल करते हुए संत सूरज दास जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन में आकर इंसान को सत्कर्म करने चाहिए और अपने जीवन को गुरु भक्ति में लगाकर भजन सुमिरन करना चाहिए जिससे मानव को आत्मिक शांति मिलती है। उन्होंने सभी से संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए मार्ग पर चलते हुए गंदे खान पीन से दूर रहने की बात कही।
कार्यक्रम में विचार रखते हुए प्रचारक एसडी गौतम पत्रकार ने कहा कि सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज ने मानव जीवन को गंदे खान पीन से दूरकर सतमार्ग दर्शाया है जिससे आज करोड़ो मानव बेहतर जीवन व्यतीत कर रहे है क्योंकि संतो महापुरुषों के मार्ग को वर्तमान में प्रचारित कर गुरुजी ने मानव जीवन पर उपकार किया है। उन्होंने सभी से शिक्षित होने की बात कहते हुए कहा कि हम सबका दायित्व है कि सतगुरु रविदास मिशन की तरक्की हेतु हमें लगातार प्रयासरत रहना चाहिए और नफरतवादी विचारधारा से दूर होकर समानतावादी विचारधारा पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी सतीश गौतम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हंसराज गौतम व अनिल सहगल ने भी विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन केहर दास व आशीष कुमार ने किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप बालियान, रविन्द्र चेयरमैन, सत्यम भूर्यान सैनी, महात्मा अनिल दास, संत सोहन दास, संत शालिक दास, धीरदास, जगपाल दास, इश्कलाल, बालक अर्जुन सूर्यवंशी, दीवान दास, सागर समनदासिया, सुंदरलाल, सतपाल, सत्यपाल पेशकर, संजीव, रामकुमार, संजय प्रधान,  सुखबीर कटारिया, मांगेराम, रॉबिन खुराना, स्वराज सिंह, डॉ. प्रेम, सुखवीर दीवान, रजत व सुनीता समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच