सीवर टैंक की सफाई में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें- नगरायुक्त
भारत सरकार की नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई मित्रों की कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर नगरायुक्त संजय चौहान ने सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले सफाई मित्रों से कहा कि वे सफाई करते समय सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखे। उन्होंने सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई प्रशिक्षित लोगों के माध्यम से कराने तथा सफाई कार्य में मशीनों के उपयोग पर जोर दिया।
नगरायुक्त संजय चौहान आज यहां जनमंच सभागार में भारत सरकार की नमस्ते योजना के अंतर्गत सीवर व सेप्टिक टैंकों की सफाई करने वाले सफाई मित्रों की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सफाई मित्रों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जो कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है, वह कोई दूसरा नहीं कर सकता। नगरायुक्त ने सफाई मित्रों को बताया कि उनके लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मामूली दरों पर ऋण उपलब्ध है,उन्हें अपने कार्य को और अधिक सुचारु ढंग से करने के लिए उन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 135 एमएलडी के ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूरा हो जाने पर शहर की अधिकांश सीवर समस्याओं का समाधान हो जायेगा। महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार ने सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई में सुरक्षा उपकरणों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि यदि सफाई मित्र सुरक्षा उपकरणों के साथ सफाई करते है तो कार्य भी बेहतर होता है और कोई जोखिम भी नहीं उठाना पड़ता। अधिशासी अभियंता वी बी सिंह ने प्रशिक्षण कार्य की पूरी रुप रेखा से अवगत कराते हुए सफाई मित्रों की सुरक्षा पर बल दिया। कैम फाउण्डेशन की मुख्य कार्याधिकारी स्मिता सिंह ने सीवर व सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाले सफाई मित्रों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि यदि उनके पास सफाई के लिए पर्याप्त मशीने हैं तो सीवर या सेप्टिक टैंक में नीचे उतरकर सफाई करने की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने कहा कि सीवर टैंक में कई तरह की हानिकारक गैसे होती है जो जानलेवा होती है। इससे पूर्व महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार ने नगरायुक्त संजय चौहान का तथा डिवीजनल प्रोग्राम मैनेजर जसलीन कौर व सफाई निरीक्षक ज्योति ने प्रशिक्षण देने पहुंची कैम फाउण्डेशन की मुख्य कार्याधिकारी स्मिता सिंह को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया। कार्यशाला में जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद के अतिरिक्त निगम के सभी सफाई निरीक्षक, नकुड़ पालिका के ईओ सुशील कुमार,नानौता और छुटमलपुर नगर पंचायत के ईओ कमलसिंह सहित सरसावा, नकुड़, अम्बहैटा, चिलकाना, बेहट, रामपुर, नानौता, तीतरौ, गंगोह व देवबंद नगर निकायों से सम्बद्ध सफाई मित्रों ने हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ