Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी योजनाओं में लापरवाही पर होगी एफआईआर-सीईओ चौहान

 स्मार्ट सिटी योजनाओं में लापरवाही पर होगी एफआईआर-सीईओ चौहान

 स्मार्ट सिटी की परियोजनाएं प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना

 स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) संजय चौहान ने स्मार्ट सिटी की सभी कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की परियोजनाएं प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इन योजनाओं में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही व गुणवत्ता में कमी आदि को गंभीरता से लेते हुए भारी जुर्माना, ब्लैक लिस्टिंग तथा एफआईआर की कार्रवाई की जायेगी। स्मार्ट सिटी के सीईओ संजय चौहान ने कार्यदायी संस्थाओं को यह चेतावनी आज दोपहर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए दी। 

उन्होंने हैबीटेट सेंटर, महाड़ी का तालाब व स्मार्ट गैराज के कार्यो की प्रगति मानक से काफी कम पायी जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन से कहा कि कार्य पूरा कराने की जिम्मेदारी उनकी है, यदि उनका ठेकेदार कार्य में जानबूझ कर देरी कर रहा है और उनकी नही सुन रहा है तो उसके खिलाफ एफआईआर कराएं। उन्होंने हाइडल विभाग को भी स्पष्ट कहा कि स्मार्ट रोड के तहत उनके द्वारा जो स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है उनको जल्द से जल्द लगवाया जाए, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्ट रोड पर स्मार्ट मीटर का कार्य पूरा न होने के कारण फुटपाथ की फिनिशिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होंने एबीसी सेंटर वाली सड़क के कार्य में धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था आरसीसी से कहा की उनके कार्यों में आ रही शिकायतों को अविलंब सही कराएं एवं सड़क पर पड़े मलवे को तत्काल हटवाए। उन्होंने अन्य कार्यदायी संस्थाओं से भी कार्य पूरा होने के बाद भी कार्यस्थल पर पडे़ मलवे पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि 26 जनवरी से पूर्व सभी सड़कों पर ऐसा मलवा जहां कहीं भी पड़ा है उसे तुरंत हटवाया जाए और टूटे चैम्बर आदि बदलवाये जाएं। यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना प्रबंधक आकाश चौधरी ने स्मार्ट सिटी सीईओ को बताया कि राकेश सिनेमा पुल की रिटेनिंग वॉल बनाने के कार्य में कोई समस्या नहीं रही। उन्होंने बताया कि सिटीजन केयर का कार्य प्रगति पर है तथा वूमन हॉस्टल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। सीईओ संजय चौहान ने यूपीपीसीएल द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्याे में निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों का निराकरण न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मुख्य अभियंता निर्माण को राकेश सिनेमा पुल की रिटेनिंग वॉल परियोजना की लागत बढ़ने के कारणों की तकनीकी समीक्षा कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य अभियंता निर्माण को भगतसिंह रोड बार-बार क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जांच आख्या भी शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य अभियंता को सभी मार्गो पर यातायात व्यवस्था के सम्बंध में पीडब्लूडी, आरटीओ, यातायात पुलिस आदि के साथ समन्वय बनाकर अपनी संस्तुति उपलब्ध कराने को कहा ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किन सड़कों पर हैवी टैªफिक प्रतिबंधित कर छोटे वाहनों का चलन कराया जाएं। बैठक में उक्त अधिकारियो के अलावा अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता स्मार्ट सिटी बी के सिंह,  कंपनी सचिव शंकर तायल, डीजीएम सिविल दिनेश कुमार, डीजीएम फाइनेंस मोहित मिश्रा, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह सहित अनेक विभागों के अधिशासी अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मंडल हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता हुई स्थगित-डॉ. अशोक कुमार गुप्ता