Ticker

6/recent/ticker-posts

इनविटेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक

 इनविटेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते पांच पदक

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने इनविटेशनल कराटे चैम्पियनशिप में पांच पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने  टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाई।

बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि हावड़ा (पश्चिम बंगाल) मे तीसरी इनविटेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे कई राज्यो से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के अफान गुर्जर, कार्तिके शर्मा व निशु प्रजापति ने अपनी अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक जबकि काता प्रतिस्पर्धा में अफान गुर्जर ने रजत पदक व कार्तिके शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। चैम्पियनशिप में निशु प्रजापति व कार्तिकेय शर्मा को तीन-तीन हजार रुपए का नकद पुरुस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियो को सेंसेई अमित कुमार साह व शिहान रंजन दे समेत अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया। 
इनविटेशनल कराटे चैम्पियनशिप में पांच पदक जीतने विजेता खिलाड़ियो को कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने कहा कि सहारनपुर जनपद के देवबंद मे स्थित बसंत कराटे एकेडमी मे कई खिलाड़ियो ने प्रशिक्षण प्राप्त कर कराटे प्रतियोगिताओ मे पदक जीतकर अपने खेल का लोहा मनवा चुके है। चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय को टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मकर संक्रांति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम