Ticker

6/recent/ticker-posts

बसपा नेताओं ने मायावती का जन्म दिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया

 बसपा नेताओं ने मायावती का जन्म दिवस जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-बहुजन समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती  का 69 वा जन्मदिन यहां बहुजन समाज पार्टी के नेताओं के नेतृत्व में भारी हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाते हुए मिष्ठान वितरण किया और संकल्प लिया कि 2027 में पुनः बहन को मुख्यमंत्री बनाते हुए, भारत की प्रधानमंत्री बनाना है कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद और संचालन जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह  औलरी ने किया

बहुजन समाज पार्टी की जिला यूनिट ने मल्हीपुर रोड स्थित बैंकट हॉल में बसपा सुप्रीमो मायावती के 69वे जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया बसपा के मुख्य कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार पप्पू ने जहां अपने सख्त लहजे में उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि वो अब आराम छोड़कर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, मान्यवर साहब काशीराम के सपनों को पूरा करने के लिए बहन जी को फिर से ताकत दे,तो वहीं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ मेघराज जरावरे ने उन नेताओं को भी आडे हाथो  लिया, जो बसपा के वोट बैंक की ताकत पर माननीय बने और बाद में गद्दारी करके दूसरी जगह भाग गए बसपा नेताओं ने अपने संबोधन में आज खुला ऐलान किया कि पार्टी और बाबा साहब एवं मान्यवर साहब काशीराम जी के  मिशन को पूरा करने के लिए, जो कार्यकर्ता जितनी अधिक मेहनत करके  पार्टी, संगठन और बहन जी के हाथों को मजबूत करेगा,उसे उतना ही सम्मान दिया जाएगा।  कार्यकर्ताओं को अब निराश नहीं होने दिया जाएगा। आज बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्म दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बसपा नेता कुलदीप बालियान, कोऑर्डिनेटर वेदपाल गौतम, विधानसभा प्रत्याशी रहे अजब सिंह, ब्लाक प्रमुख मेहरबान मुखिया,लोधी कुमार, बिजेंद्र कश्यप, राजेश बंधु, डॉ एहतेशाम मलिक, सरफराज राईन,एस आलम, राजेश प्रधान, राजू माजरा, विनोद सहगल, महानगर अध्यक्ष अनिल धारिया, आशीर्वाद आर्य, विकास कुमार, नदीम प्रधान दूमझेडी, सूरज प्रधान, राहुल कुमार, वीरेंद्र कुमार, चौधरी वेदपाल फनदपुरी,जिशान गाड़ा, राजकुमार दिवाकर,अनिल भास्कर, एडवोकेट मलका अख्तर (घाना खण्डी), जसविंदर सैनी,शाह हुसैन बिजोपुरा आदि के साथ बहुजनों की उपस्थित उल्लेखनीय रही और कार्यक्रम में तमाम संप्रदायों से जुड़े लोगों की भागीदारी रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होली समाजिक समरसता के संकल्प का त्यौहार-राजीव गुम्बर्