जिलाधिकारी ने किया वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण
खून की कमी वाली महिलाओं की विशेष निगरानी की जाए - जिलाधिकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला गलीरा पर आयोजित वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किया गया।
एएनएम के पास एचआईवी किट उपलब्ध नही होने एवं गर्भवती की पेट जाँच के लिये अलग से व्यवस्था ना होने पर जिलाधिकारी ने भविष्य के लिए सुधार हेतु निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच व पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। खून की कमी पाये जाने वाली गर्भवती महिलाओं की विशेष मॉनीटरिंग करें और उनको आवश्यकता पड़ने पर रेफर भी करें।जिलाधिकारी को एएनएम द्वारा अवगत कराया गया कि वीएचएनडी सत्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। जिसमें एच.बी. शुगर, बी.पी., पेट, यूरिन, वजन की जांच की जाती है। एएनएम द्वारा ड्यू लिस्ट अपडेट थीं एवं सभी आवश्यक दवाएं सत्र पर उपलब्ध थी। इस अवसर पर यूनिसेफ़ के डीएमसी श्री अमित शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्द लाल प्रसाद, एआरओ श्री हुकम सिंह, एएनएम अर्चना, आशा रश्मि, आंगनवाड़ी नीलम आदि लोग उपस्थिति रहें।
0 टिप्पणियाँ