तहसील सदर में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
जिलाधिकारी ने जन शिकायतों का कराया निस्तारण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्रायः चकरोड, सड़क, नाली, खडंजे एवं पेंशन संबंधी आवेदन प्राप्त होते हैं। भूमि संबंधी विवादों में जांच कर्ता अधिकारी यदि मौके पर उभयपक्षों की मौजूदगी में पूर्ण पारदर्शिता से शिकायत का निस्तारण करें तो अधिकांश शिकायतों का समाधान हो सकता है। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान समेत आयोजित विभिन्न दिवसों को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर बल देते हुए कहा कि इन दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 17, विकास विभाग की 03, नगर निगम की 01 कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से राजस्व विभाग की 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित समयावधि में शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर सीडीओ श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी सदर श्री अंकुर वर्मा समेत सभी जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ