Ticker

6/recent/ticker-posts

टीम ग्रीन ने टीम ब्लू को दो रन से पराजित कर जीत की दर्ज

टीम ग्रीन ने टीम ब्लू को दो रन से पराजित कर जीत की दर्ज 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-जूनियर विंटर क्रिकेट लीग में टीम ग्रीन ने टीम ब्लू को दो रन से पराजित कर जीत दर्ज की।65 रन बनाने वाले विश्वास को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया। 

शनिवार को भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित जूनियर विंटर क्रिकेट लीग में टीम ग्रीन ओर टीम ब्ल्यू के बीच मैच खेला गया। टीम ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ग्रीन 20 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम ग्रीन की ओर से विश्वास सिंह ने 65 और उमर ने 26 रनों का योगदान किया। टीम ब्लू की ओर से जैश ने 5 और हरीश ने 2 विकेट लिए।182 रनों का पीछा करने उतरी टीम ब्लू 19.4 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट हो गई।इस तरह से टीम ग्रीन ने यह मैच 2 रन से जीत लिया। निगम ने 35 व अर्णव ओर मयंक ने 25–25 रन का योगदान दिया। अंशुल ओर अर्णव ने 2–2 विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच विश्वास को चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक-भगत सिंह वर्मा