ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया श्रमदान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती की प्रेरणा और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की अनुप्रेरणा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शोभा त्रिपाठी और डॉ. संजीव नांदल के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर निशि मेमोरियल स्कूल बादशाही बाग के मगनपुरा गांव में लगाया गया। इस शिविर में दोनों यूनिट के 100 -100 छात्रों ने सहभागिता की।
सर्वप्रथम छात्र- छात्राओं ने अपना श्रमदान करते हुए विद्यालय के प्रांगण की साफ सफाई की तथा पौधों में क्यारियां बनाई। इसके साथ ही सौरभ कुमार, सोहेल खान, अलका सिंह, सलमा, समीर बाबुल ,कोमल ,शमसुद्दीन,और रोबिन की टोली ने घर-घर जाकर लोगों को क्षय रोग के प्रति सचेत किया और इसके लक्षण,जांचों और उपचार के बारे में बताया। युवा दिवस के अवसर पर अपराहन सत्र में छात्रों को संबोधित करने के लिए कुछ प्रमुख व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था,जिसमें विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी सीए. ए. पी. सिंह, निदेशक प्रशासन गुरदयाल सिंह कटियार, बादशाही बाग के चौकी प्रभारी बृजेंद्र सिंह , निशि मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अफ़ज़ाल अहमद, चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम, शोध विभाग के अध्यक्ष डॉ संजीव सक्सेना, सहायक परिवहन प्रबंधक मोहम्मद् माजिद अहमद,वित्त विभाग के नितिन चतुर्वेदी , एडमिन अधिकारी मकसूद अंसारी भी प्रमुख रहे।प्रशासन निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए युवा शक्ति को देश की सेवा में तत्पर रहने के लिए कहा। चौकी प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को मेहनत से घबराना नहीं चाहिए उन्हें अपना एक लक्ष्य बनाकर उस लक्ष्य संधान पर विशेष बल देना चाहिए और उसके लिए जुझारू प्रकृति का होना अति अनिवार्य है। डॉ अफजाल अहमद ने अपनी उद्बोधन में सभी का स्वागत किया और छात्रों को सतत कर्मशील बने रहने के लिए उत्प्रेरित किया। चीफ प्रॉक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति के प्रतीक थे हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए विश्व में भारत देश का नाम ऊंचा करने का प्रयास करना चाहिए। मुख्य वित्त अधिकारी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को जोश से भरे रहने की सलाह दी , इसके साथ ही उन्होंने 100 दिन के लिए चल रहे क्षय रोग विमुक्तीकरण अभियान को केंद्र में रखकर अपना जोशीला काव्य पाठ प्रस्तुत करके छात्रों को प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अतिथियों से संवाद भी स्थापित किया और अपने मन में उठ रहे प्रश्नों का समाधान भी प्राप्त किया। इस समस्त कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर संजीव नांदल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ