Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने नगर के कई मौहल्लों में पैदल घूम कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने नगर के कई मौहल्लों में पैदल घूम कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों को शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अधिकतम लाभ दिलाया जा रहा है।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने नगर के कई मौहल्लों में पैदल घूम कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के लोगों से वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याओं को जाना।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि वह पूरे क्षेत्र पर नज़र रखती हैं।जहाँ पर भी नगर पंचायत सम्बन्धी कोई समस्या होगी उसका अतिशीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।सफाई व्यवस्था व जलापूर्ति की व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि नगरवासियों को यदि कोई समस्या होती है तो कार्यालय आकर सूचना दें।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का अधिकतम लाभ क्षेत्रवासियों को दिलाया जा रहा है।इस दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर पोपिन कुमार, नफ़ीस सिद्दीक़ी, अनिल,रोहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा-पूर्व मंत्री डाँ धर्म सिंह सैनी