Ticker

6/recent/ticker-posts

जनता में विश्वसनीयता के लिए साफ सुथरे ढंग से काम करें- नगरायुक्त

जनता में विश्वसनीयता के लिए साफ सुथरे ढंग से काम करें- नगरायुक्त

मंडलायुक्त के निर्देश पर  निकाय अधिकारियों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम जोनल ऑफिस सभागार में नगर निकायों के एकाउंट से जुडे़ अधिकारियों, एकाउंटेंट, लिपिकों व कम्पयूटर ऑपरेटरों को एकुअल आधारित दोहरी लेखा प्रणाली का दो दिन का प्रशिक्षण दिया गया। नगरायुक्त संजय चौहान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्यंुजय ने प्रशिक्षु अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। 

मंडलायुक्त डॉ हृषिकेश भास्कर यशोद ने जे.एन.एन.यू.आर.एस के सुधारों के अंतर्गत गत 14 वर्षो में निगम को छोड़कर अन्य निकायों में मुख्य सुधारों को क्रियान्वयन न करने पर स्थानीय निकाय के एकाउंट से जुडे़ लोगों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए थे।  जिस पर स्थानीय निकाय प्रभारी अधिकारी डॉ. अर्चना द्विवेदी ने सभी स्थानीय निकाय के एकाउंट से जुडे़ अधिकारियों, चार्टड एकाउंटेंट, लिपिकों व कम्पयूटर ऑपरेटरों के लिए दो दिन की कार्यशाला निगम के जोनल सभागार में निर्धारित की थी। कार्यशाला में लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, चार्टर्ड एकाउंटेट सच्चिदानंद त्रिपाठी, सहायक लेखाधिकारी राजीव कुशवाहा, सहारनपुर स्मार्ट सिटी के लेखाकार रजनीश धीमान व टैली सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर तनवीर ने प्रशिक्षण दिया।  
नगरायुक्त संजय चौहान ने प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि डबल एंट्री सिस्टम से सभी निकायों में वित्तीय अनुशासन बन सकेगा और वह अपनी बात तार्किक रुप से अपने पालिकाध्यक्ष व चेयरमैन को समझा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जब हम अपने घर का हिसाब-किताब ठीक रख सकते हैं तो अपने संस्थान/प्रतिष्ठान का हिसाब क्यों नहीं ठीक रख सकते। उन्होंने कहा कि अपनी देनदारियों को सूचीबद्ध करें तभी आप सही से काम कर सकेंगे। उन्होंने निकायों में व्यवस्था को ठीक करने के प्रयास निरंतर किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आप साफ सुथरे ढंग से चलेंगे तभी जनता में आपकी विश्वसनीयता कायम रह सकेगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि देयता के बारे में सोचे और उसी को ध्यान में रखकर अपनी योजनाओं व बजट में समन्वय बनाएं। यदि किसी हैड में बजट नहीं है तो उसे स्पष्ट करते चलें। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राजीव कुशवाहा ने किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित