Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में पीड़ित परिवार ने शिकायती पत्र जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में पीड़ित परिवार ने शिकायती पत्र जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-गरीब लोगों की आवास की समस्या लेकर राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में पीड़ित परिवार जिला अधिकारी महोदय से मिलने पहुंचे ओर शिकायती पत्र जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने गरीबों की कमेला कॉलोनी स्थित सरकारी क्वाटर में रहने की समस्या से अवगत कराया ।जिला अध्यक्ष शमीम अहमद  ने कहा कि ये सभी गरीब लोग 5-6 सालों से बिना आवंटन के कमेला कॉलोनी स्थित सरकारी क्वाटर में रह रहे है ये लोग बहुत ही गरीब है इन लोगों के पास जमीन ओर खाने के भी पैसे नहीं है और अपना जीवन यापन बड़ी ही  मुश्किल से व्यतीत करते है इन सरकारी क्वाटर में 96 फ्लैट है जिसमें से डूडा ऑफिस ने 48 मकानों का आवंटन पहले ही करा दिया था  48 फ्लैट इसमें खाली थे जिन्हें खाली देखकर ये लोग गरीबी के कारण रहने को मजबूर हो गए आज डूडा ऑफिस इतने सालों के बाद इन 48 फ्लैटों पर नोटिस चस्पा करके इन गरीब लोगों को वहां से निकलना चाहता है हमारी मांग है कि इन्हीं लोगों के फार्म भरवा कर इन्हीं को ये 48 फ्लैट आवंटन करा दिए जाए उन्होंने ये भी कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल सभी गरीब लोगों के साथ खड़ी है हमारे माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी किसी गरीब को परेशान नहीं होने देते तो हम कैसे होने देंगे हमारी सरकार भी गरीबों के साथ है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीबों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रखी है इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी,जिला सचिव सितारा बेगम,सीमा,शोएब,शबनम, मेहरबानो, समरिन, गुलिस्तां,जमीला , वसीला,शबनम इसरार,शाहीन अख्तर , गुलिस्तां सलीम,शबनम तमकीन,शमा,शमा अरशद,रहीशा, शाहजहां,आयशा, शाहनाज, रिहाना,शाहीन,अल्तमस,शमा मेहरबान,शमा दाऊद,मलका आदि शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित