Ticker

6/recent/ticker-posts

बकाया जमा न करने पर निगम ने की आठ दुकानें सील

 बकाया जमा न करने पर निगम ने की आठ दुकानें सील

15 दुकानदारों ने पहले ही जमा करा दिया था बकाया

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर बकाया जमा न करने वाले बकायादारों के खिलाफ भवन सील व कुर्की की कार्रवाई शुरु कर दी है। आज निगम ने बकाया वसूली के लिए काजमी कॉम्पलेक्स की आठ दुकानों को सील कर दिया। 

कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि अम्बाला रोड स्थित भवन संख्या 2ए/632 काजमी कॉम्पलेक्स स्वामी शाकरा खातून आदि पर 26 दुकानों का बकाया टैक्स एक लाख पांच हजार 714 रुपये बकाया था। जिसकी नगर निगम द्वारा सीलिंग की तिथि 16 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी थी। 15 दुकानों से सम्बद्ध लोगों द्वारा पहले ही अपना बकाया पार्ट पेमेंट में नगर निगम कार्यालय में पहंुचकर जमा करा दिया था। निर्धारित तिथि के अनुसार आज नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देशानुसार नगर निगम की राजस्व टीम ने काजमी कॉम्पलेक्स पहुंचकर 11 दुकानों की सीलिंग की कार्रवाई शुरु की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। तीन दुकानदारों ने मौके पर ही अपना बकाया जमा करा दिया। बाकि आठ दुकानों को सील कर दिया गया। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि वे अपना बकाया शीघ्र जमा करा दें अन्यथा उनके खिलाफ कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई की जायेगी।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित