विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति ने की समीक्षा बैठक
जिला समाज कल्याण अधिकारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ लखनऊ तलब
खनन माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें -धर्मेंद्र भारद्वाज
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति के सभापति श्री धर्मेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जिले की तीन साल के विधान परिषद सदस्यों के प्रश्नोत्तर की समीक्षा की।जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा सभापति सहित समिति के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सभापति ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों में तालमेल बनाएं और अपने दायित्वों का निर्वहन करें। समिति ने पिछले तीन साल में विधान परिषद के अल्पसूचित, तारांकित, अतारांकित प्रश्नों, विधान परिषद के नियम 115, 105, 110 तथा 111 की सूचनाओं, उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्राप्त याचिकाएं, विशेषाधिकार हनन के प्रकरण, विधान परिषद के सदस्यों से प्राप्त पत्रों पर कार्रवाई, सदन के कार्यों के प्रति जिला स्तर पर सुझाव, संसदीय व्यवहार, प्रक्रिया, विधायकों के प्रोटोकॉल के उल्लंघन के प्रकरण में सदस्यों के पत्रों के जवाब तथा अन्य बिंदुओं की समीक्षा की।सभापति धर्मेंद्र भारद्वाज ने संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को दिलाए जाने के निर्देश दिए।बच्चों को शिक्षा प्रदान कराने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही छात्रवृत्तियों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए और और दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि विभागीय बैठकों, कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य बुलाए जाए। विधायकों द्वारा दिए गए पत्रों के क्रम में निर्धारित समय अवधि में कार्रवाई करते हुए उनको भी अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य प्रणाली को सरल और जनउपयोगी बनाने में अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियो की भूमिका होती है। जनप्रतिनिधि स्थानीय प्रशासन एवं जनता के बीच ब्रिज की तरह कार्य करते है, जिसका उद्देश्य आमजनमानस को सरकार के विकास कार्यक्रमो का लाभ पहुंचाना एवं प्रक्रियाओ को सरल करना होता है। समस्त अधिकारी जनप्रतिनिधियो द्वारा भेजे गये पत्रो का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुये तत्काल कार्यवाही करें तथा संबंधित जनप्रतिनिधि को उससे अवगत कराये। जनप्रतिनिधि के कार्य क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों की शिलापट्ट पर उनका नाम भी अंकित किया जाये। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का काम करें, ताकि जनता के बीच में शासन एवं प्रशासन का अच्छा संदेश जाए। साइबर क्राइम से संबंधित प्रकरणों में बचाव के दृष्टिगत अधिक से अधिक जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। बैठक में अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हों।जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति की जानकारी न उपलब्ध कराए जाने पर सभापति द्वारा दस्तावेजों के साथ लखनऊ तलब होने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने माननीय सभापति को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैठक में जो आपके द्वारा मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए हैं उनका अधिकारियों के माध्यम से गंभीरता के साथ पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस मौके पर विधानपरिषद समिति सदस्य श्री किरणपाल कश्यप, श्री बिच्छे लाल राम, श्री श्रीचंद शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, डीएफओ श्री शुभम सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।-
0 टिप्पणियाँ