Ticker

6/recent/ticker-posts

मकर संक्रांति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम

 मकर संक्रांति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम

रिपोर्ट राजा जैन

सहारनपुर-भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रेलवे स्टेशन पर पर खिचड़ी वितरण कर सभी ने पुण्यार्जन किया

मण्डल के संथापक/ अध्यक्ष #राजा जैन ने बताया संक्रांति हर वर्ष 14 जनवरी को एक निश्चित दिवस पर मनाई जाती है। भारतीय महीनो में यह त्योहार माघ माह में आता हैं,मकर संक्रांति सर्दियो के जाने का ओर गर्मियों के आने का भी संकेत हैं मकर संक्रांति का पर्व भारत के हर कोने ने अलग अलग कल्चर के अनुसार मनाया जाता हैं, कही मकर संक्रांति को माघा तो कही इसे मेला कह कर पुकारते हैमण्डल के संयोजक विपुल वर्मा ने बताया की *आज का खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम मण्डल के मार्गदर्शक सजंय सिंघल(सर्राफ),मंत्री श्री रामलीला कमेटी रजि०, परिवार* द्वारा सेवा भाव में सहयोग देकर संपूर्ण करवाया गया, एवं *मण्डल के सह कोषाध्यक्ष ईशु जैन,मीडिया प्रभारी वैभव बंसल* ने गरीबों को गर्म कपड़ों का भी वितरण किया, मकर संक्रांति के पर्व पर मण्डल के लगभग सभी पदाधिकारी ने सेवा कर आज के कार्यक्रम मे बढ़चढ़ कर  हिस्सा लिया।।इस अवसर पर मण्डल के मार्गदर्शक सजंय सिंघल, अध्यक्ष राजा जैन,महामंत्री दीपक गुप्ता ,कोषाध्यक्ष आशीष  गुप्ता, संयोजक विपुल वर्मा ,उपाध्यक्ष गौरव नारंग,सहसंयोजक सिद्धार्थ जैन, मीडिया प्रभारी वैभव बंसल,,व गौरव अग्रवाल,अनमोल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सीबीएसई खेल प्रकोष्ठ में डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मनजीत सिंह से शिष्टाचार भेंट कर खेलो पर की चर्चा