आक्रोशित पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-छत्तीसगढ़ में भूमाफियाओं द्वारा पत्रकार की हत्या के विरोध में आक्रोशित पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
चौधरी कुशलपाल के नेतृत्व में रामपुर मनिहारान, बडग़ांव व नानौता के पत्रकार तहसील कार्यालय पहुँचे और एसडीएम युवराज सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि देश के अलग अलग राज्यों में आए दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं जिसे लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के जनपद बीजापुर में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की भूमाफियाओं द्वारा सड़क निर्माण में हुई कथित धांधली को उजागर करने से आक्रोशित ठेकेदार ने अपने सहयोगियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से आमजन सहित पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। ज्ञापन में पत्रकारों ने पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के हत्यारों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार कड़ी कार्यवाही करते हुए फाँसी की सजा दिलाये साथ ही मृतक के आश्रितों को पाँच करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए। इसके अलावा देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कानून भी लागू किया जाये। इस दौरान दिलशाद राणा, फैयाज अहमद, धर्मेस गुप्ता, सुशील शर्मा, डॉ ताहिर मलिक, तारिक सिद्दीकी, विपुल जैन, रजनीश पंवार, राजन गुप्ता, अमजद अहमद, नाजिम अहमद,आस मोहम्मद सैफ़ी, सतीश रोहिला आदि काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ