जिलाधिकारी ने की छात्रवृत्ति प्रकरणों की समीक्षा
कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से न रहे वंचित-मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति संबंधी आवेदनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। समय सीमा के अंदर ही आवेदनों को अग्रसारित कराया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों के स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदन लंबित है उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। गोचर महाविद्यालय, हरि कॉलेज, इंडियन इंस्टीट्यूट, महर्षि चरक आयुर्वेदिक, ग्लोकल, शिवालिक प्राइवेट आईटीआई एच0बी0एच0 महाविद्यालय, सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सभी आवेदनों को समय सीमा के अंदर अग्रसारित कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी कॉलेज और स्कूल जिन छात्रों ने आवेदन के बाद हार्डकॉपी जमा नहीं कराई उनसे संपर्क करते हुए आवेदन अग्रसारित किए जाए।जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने कहा कि छात्रों की छात्रवृत्ति का डाटा समय से अग्रसारित करने पर स्कूलों को स्वयं करना होगा छात्रवृत्ति का भुगतान।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी दीपिका परिहार, जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा सहित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ