Ticker

6/recent/ticker-posts

ह्यूमन रियल नीड्स चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ने नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

ह्यूमन रियल नीड्स चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ने नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर-ह्यूमन रियल नीड्स चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट सहारनपुर द्वारा केन्द्रीय मंत्री इलैट्रोनिक्स एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय नई दिल्ली को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को दिया

ट्रस्ट के संस्थापक राव मौ ख़ालिद एडवोकेट व जमाल साबरी एडवोकेट पूर्व संयुक्त सचिव सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन ने कहा कि गूगल मैप के माध्यम से एक से अधिक गलत रास्ते बताये जाने, हादसे से बचाव एवं सैटेलाईट वैस्ड अपटेड कराये जाने एंव एक ही सही रास्ता दिखाये जाने एवं निर्माणधीन रास्ते एवं पुल पर बैरियर लगाये जाये देश प्रदेश व गैर जनपदों व स्थानों पर आवागमन करने वाले स्थानीय रास्ते से अपरिचित व्यक्ति अपने गंतव्य तक पंहुचने के लिए इण्टरनेट से गूगल मैप का संहारा लेकर गूगल मैप द्वारा दिखाये गये रास्ते पर अपने गंतव्य तक पंहुच जाते है और कभी कभी गलत रास्ता दिखाये जाने पर भटक भी जाते है। कुछ समय से दैनिक समाचार पत्रों, इलैक्टोनिक मीडिया व सोशल मीडिया से सूचनाएं मिल रही है कि गूगल मैप के द्वारा दिखाय गये गलत रास्तों पर चलकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। गूगल मैप के द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलकर भटकर हुई दुर्घटनाए प्रमुख रूप से पहली घटना उत्तर प्रदेश के बुदांयू बरेली मार्ग पर चलकर रामगंगा नदी पर अधूरे निर्मित पुल पर चलकर जाने से नदी में कार सवारो के गिरने से दो भाईयों समित तीन व्यक्तियों की मृत्यु होना। दूसरी दुर्घटना में जनपद हाथरस में निर्माणाधीन हाईवे पर मिटटी के टिल्लों से टकराकर चौटिल होना। तीसरी दुर्घटना में जनपद मेरठ में शास्त्रीनगर के विनोद कुमार के अपने परिवार के संग हरिद्वार से सहारनपुर अपने परिचितों से मिलने के लिए गूगल मैप के दिखाये रास्ते पर चलकर नदी किनारे पहुंच अत्यधिक कठिनाई से अपने गंतव्य पर पंहुचे, चौथी दुर्घटना में कानपुर से पीलीभीत जाते हुए लखनऊ के हिमांशू कानपुर के शिवम व वाराणसी के प्रकाश गूगल मैप पर दिखाये गये रास्ते पर कार से चलकर बरेली में कालापुर नहर से गिरकर चोटिल हुए। उपरोक्त के अतिरिक्त ओर भी घटनाए देश के अन्य स्थानों पर निश्चित रूप से हुई होगीं। अतः इस सम्बन्ध में अंभिग्य यात्रियों के सुगम आवागमन हेतू गूगल मैप अथवा इन्टरनेट मैप पर रास्ता दिखाये जाने वाली सभी एपीकेशन एवं कम्पनियो को साप्ताहिक एवं मासिक रूप से अपडेट करने तथा उक्त गंतव्य तक पंहुचने के लिए एक ही सही रास्ता दिखाने जाने तथा अवहेलना पर सम्बन्धितों को दायित्व निर्धारण कर निर्देशित करने का कष्ट करे।ज्ञापन देने वालो में ट्रस्ट के संस्थापक राव मौ ख़ालिद एडवोकेट व जमाल साबरी एडवोकेट पूर्व संयुक्त सचिव सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन,अंशु समीर एडवोकेट, विकास कुमार एडवोकेट, ज्योति ठाकुर एडवोकेट, शाहरुख एडवोकेट, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की मजबूती के आधार पर ही हम अपनी ताकत का अन्य दलों को एहसास कर सकते हैं-सांसद इकरा हसन