Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं 26 जनवरी 2025 गणतन्त्र दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। 

श्री मनीष बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी मुख्य थीम महाकुंभ होगी। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपद में जिन स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाना है उनको भव्य रूप से सजाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 26 जनवरी 2025 गणतंत्रता दिवस के अवसर पर 22 से 26 जनवरी 2025 को रात्रि में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा प्रकाश व्यवस्था तथा सभी सार्वजनिक स्थलों, इमारतों एवं बाजार में रोशनी की व्यवस्था व्यापार मण्डल तथा महानगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा की जायेगी। नगर निगम द्वारा शहर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराएं। 26 जनवरी 2025 को सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 08ः30 बजे एवं शिक्षण संस्थाओं पर प्रातः 10ः00 बजे किया जायेगा। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर अधिकारियों द्वारा प्रातः 07ः30 बजे माल्यापर्ण कराया जायेगा। प्रभातफेरी प्रातः 06ः00 बजे जनकनगर स्थित गांधी आश्रम से प्रारम्भ होकर 06ः30 बजे घंटाघर पंहुचेगी तथा वहां से नेहरू मार्किट, शहीद गंज, चौक फव्वारा, पंसारी बाजार, सर्राफा सराय, लौहानी सराय, फायर ब्रिगेड से होकर गांधी पार्क में सम्पन्न होगी। गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा, घण्टाघर चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला विद्यालय निरीक्षक, देहरादून चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा, चौधरी चरण सिंह चौक पर चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा, जनकपुरी चौक स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, पुल खुमरान शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर जिला आबकारी अधिकारी, लोहा बाजार स्थित तस्वीर झांसी की रानी एवं शहीद स्मारक पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा, स्टेडियम गांधी पार्क डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा, जाटव नगर बस्ती डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर ए0आर0टी0ओ0(प्रवर्तन) द्वारा, माधव नगर/गढी मलूक पार्क स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा, नुमाईश कैम्प भारत माता जी की प्रतिमा पर तहसीलदार सदर द्वारा, कैलाशपुर स्थित डा0 अम्बेडकर पार्क में स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा, ग्राम पठेड व ग्राम नारायणपुर गुर्जर स्थित महंत जगन्नाथ दास जी तथा चौधरी प्रताप सिंह जी की प्रतिमा पर सब रजिस्ट्रार द्वारा, ग्राम रणदेवा में महंत जगन्नाथ दास जी की प्रतिमा पर तहसीलदार नकुड द्वारा, अशफाक उल्लाह चौंक पर स्मारक पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पुष्पांजली अर्पित करेंगे, विश्वकर्मा चौक पर माल्यार्पण डिप्टी कमीश्नर प्रशासन वाणिज्य कर द्वारा, रेलवे स्टेशन पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा, मुन्नालाल डिग्री कॉलेज मण्डी समिति के गेट के पास वीर शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा पर सहायक महानिरीक्षक निबन्धन द्वारा, हासिम खां चौंक मौ0 खजूरतला थाना मण्डी हाशिम खां की प्रतिमा पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा, सन सिटी कालोनी गेट के सामने राजबाहे की पटरी पर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। 26 जनवरी 2025 को प्रातः 11ः00 बजे विभिन्न स्थानों पर जनपद के अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा फल वितरण का कार्य किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में पूर्णतयाः मद्य निषेध रहेगा। स्टेडियम में क्रॉस कन्ट्री महिला एवं पुरूषों की पैदल दौड का आयोजन प्रातः 07ः00 बजे कराया जायेगा। पुलिस लाईन में पुलिस परेड का आयोजन 09ः00 बजे आरम्भ किया जायेगा।   इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी श्री व्योम बिंदल, एसपी देहात श्री सागर जैन, अपर नगर आयुक्त श्री राजेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं श्री सरफराज खान, श्री महेंद्र कुमार तनेजा, श्री राजेश जैन, मौलवी फरीद, श्री अमीर खान तथा जनपद के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम