Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामित्व योजना के अन्तर्गत सम्पत्ति कार्डों का हुआ डिजिटल वितरण

स्वामित्व योजना के अन्तर्गत सम्पत्ति कार्डों का हुआ डिजिटल वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल उद्बोधन का हुआ सजीव प्रसारण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश के 50 हजार से अधिक ग्रामों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्ड अर्थात घरौनी का वितरण किया गया। उन्होने देश के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनमंच सभागार में  मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह, विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेंद्र निम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की उपस्थिति में घरौनी के लाभार्थियों द्वारा देखा गया। 

राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बृजेश सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वामित्व योजना के तहत आज देशभर के 50 हजार से अधिक गांवांे में 65 लाख से अधिक प्रोपर्टी कार्ड वितरित किये गये। मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में कार्य को प्रदेश में गति दी गयी। स्वामित्व कार्ड से भूमि संबंधी आपसी विवादों में कमी आएगी। इसके साथ ही लोग मालिकाना दस्तावेज प्राप्त कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण लेकर खुद को समृद्ध कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इससे न केवल नागरिकों का विकास होगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों का भी ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रगति होगी। विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश आगे बढ रहा है। स्वामित्व दस्तावेज प्राप्त होने से एक ओर विवादों में कमी आएगी तो दूसरी ओर समृद्धि में बढोत्तरी होगी। वर्तमान सरकार द्वारा गरीब एवं किसानों की छोटी से छोटी जरूरतों को ध्यान में रखा जा रहा है। इस योजना से कारोबार बढाने के साथ ही बच्चों का उज्ज्वल भविष्य निर्मित कर सकेंगे। 
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में सभी 1095 ग्रामों का ड्रोन सर्वे किया जा चुका है। इनमें से 763 ग्रामों की 154608 घरौनी तैयार की गई है। जनपद में आज से पूर्व 683 ग्रामों में कुल 135847 घरौनी वितरित की जा चुकी है। आज जनपद के 79 ग्रामों में कुल 18761 घरौनी वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राम के व्यक्तियों को उनके घर एवं भवन के संबंध में तैयार घरौनी पर स्वामित्व का ऐसा अधिकार मिल जाएगा जिस पर वह बैंक आदि से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा। इस अवसर पर जनपद में चयनित लाभार्थियों में से जनमंच में सांकेतिक तौर पर तहसील सदर के पांच लाभार्थी श्री शिवम, सतीश, चंदूराम, दीपक कुमार, तेजपाल सैनी तहसील बेहट के मैनपाल, गजेंद्र शर्मा, राजकुमार, ज्ञानेंद्र, श्रीमती किरण देवी, तहसील नकुड के शिवकुमार, श्रीमती कमलेश, गजेसिंह, भंवर सिंह, ऋषिपाल तहसील देवबंद के सत्यदेव, रामवीर, विजेंद्र, आशीष, धर्मवीर एवं तहसील रामपुर मनिहारान के श्याम सिंह, रकम सिंह, स्वराज, विजयंत, मैनपाल को जनमंच सभागार में घरौनी वितरित की गई। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी बबलू की मृत्यु पर उनकी पत्नी सोनिया को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने भारत को स्वच्छ बनाने, स्वच्छता में श्रमदान करने, नशामुक्ति अभियान से युवाओं को जोडने तथा समुदाय परिवार मित्र एवं स्वयं में बदलाव करने की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, एसडीएम सदर श्री अंकुर वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार