कर्तव्य पथ पर साहस के साथ सत्य के मार्ग पर चलने वाले सदैव विजयी होते हैं-प्रेमवीर राणा
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-प्रेमवीर राणा ने कहा कि कर्तव्य पथ पर बाधाएं आती हैं परंतु साहस के साथ सत्य के मार्ग पर चलने से सदैव जीत होती है।
रामपुर मनिहारान कोतवाली में पूर्व में तैनात रहे इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के सेवानिवृत्त होने और हाइवे स्थित बैंकट हाल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।संबोधित करते हुए प्रेमवीर राणा ने कहा पुलिस समाज का महत्त्वपूर्ण अंग है जो न केवल सबकी सुरक्षा के लिए है बल्कि अपराधियों पर लगाम लगा कर समाज में सुधार भी लाता है।कई बार विपरीत परिस्थितियों में भी काम करना पड़ता है।घर परिवार से दूर रहना पड़ता है।उन्होंने कहा कि इंसान को ज़बान का पाबंद और सच का साथी होना चाहिए।उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर बाधाएं आ सकती हैं परन्तु साहस के साथ सत्य के मार्ग पर चलते रहने से अंत में विजय होती है।प्रेमवीर राणा ने कहा मनुष्य सारी उम्र सीखता है।हर जगह की कुछ अलग विशेषता होती है उसे आत्मसात करने वाला हमेशा आगे बढ़ता है।चौधरी तेज सिंह ने कहा कि प्रेमवीर राणा एक सफल पुलिस अधिकारी रहे हैं जिन्होंने अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ पैदा किया था।राजकुमार प्रधान ने कहा कि पुलिस अधिकारी ऐसा ही होना चाहिए जिसे देखकर आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हो।कार्यक्रम में प्रेस एसोसिएशन व गणमान्य लोगों ने प्रेमवीर राणा को उपहार देकर सम्मानित किया।इस दौरान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार,श्रीमती संतोष राणा,आंनद मुनि जी,चौधरी सालिम,इकबाल उर्फ छोटा,पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्णचंद पुंडीर,बिट्टू नम्बरदार, चौधरी देवी सिंह,राजू चौहान, रोहित हँगावली,बलवंत,आरिफ प्रधान,मनोज शर्मा, डॉ ताहिर मलिक, विपुल जैन, कन्हैया,सुशील शर्मा,अनूप सैनी,जहाँगीर चौधरी आदि भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ