Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्रेंडस मॉर्निंग क्लब ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर किया लड्डू वितरण

 फ्रेंडस मॉर्निंग क्लब ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर किया लड्डू वितरण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शहर की प्रसिद्ध संस्था फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब कम्पनी बाग द्वारा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर नवाब गंज स्थित कार्यालय के बाहर सड़क पर राहगीरों को लड्डू वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

सर्वप्रथम फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब के औऱ कम्पनी बाग़ मोर्निंग क्लब के समस्त सदस्यों ने पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया औऱ जय श्री राम के नारे लगाये उसके बाद फ्रेंड्स मॉर्निन क्लब के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला औऱ कोषाध्यक्ष सतीश कुक्कड़ एवं कम्पनी बाग़ मॉर्निन क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल तुली ने सभी सदस्यों को प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष होने की बधाई दी औऱ कार्यक्रम को सफल बनाने मे फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, कोषाध्यक्ष सतीश कुक्कड़,  अनिल तुली,राजेश गाँधी, राकेश सचदेवा, हरीश इशपुजानी, गुरजीत सिंह मल्होत्रा, अरविंदर पाल सिंह चावला, नरेश मदान, संजय तनेजा, राजीव अरोड़ा,सन्नी कक्कड, विनोद वर्मा, अजय ठकराल, अमित भारती,रवि अरोड़ा,रम्मी धवन, हर्ष डाबर, गगन शर्मा, अनिल अरोड़ा, श्याम गुलाटी, सुनील, आलोक,बॉबी गुम्बर, गौरव मारवाह,अंकित सैनी, शेखर शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मंडल हैंडबॉल टीम चयन प्रतियोगिता हुई स्थगित-डॉ. अशोक कुमार गुप्ता