Ticker

6/recent/ticker-posts

आस्था और विश्वास का महासंगम है महाकुंभ जिसमें करोडों लोग भाग लेकर पुण्य प्राप्त करते हैं-कृष्णचंद सैनी

आस्था और विश्वास का महासंगम है महाकुंभ जिसमें करोडों लोग भाग लेकर पुण्य प्राप्त करते हैं-कृष्णचंद सैनी

 रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-कृष्णचंद सैनी ने कहा कि महाकुंभ आस्था श्रद्धा और एकता का महासंगम है जिसमें करोडों लोग भाग लेकर पुण्य प्राप्त करते हैं।

गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र सैनी ने अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में प्रयागराज महाकुंभ को जाने वाली 6 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कृष्णचंद सैनी ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसमें करोडों लोग भाग लेते हैं।उन्होंने कहा कि महाकुंभ श्रद्धा और एकता का संगम है।प्रयागराज महाकुंभ के लिए देवबंद रोड़ स्थित नवीन मंडी परिसर से जय श्रीराम के गगनचुंबी जयकारों के साथ श्रदालुओं से खचाखच भरी 6 बसों का जत्था रवाना हुआ।जिलाध्यक्ष विकास सैनी ने बताया कि उन्होंने एक बस की बुकिंग की थी। लेकिन महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए 6 बसों की बुकिंग करनी पड़ी। कस्बे से रवाना हुई बसें 18 घण्टे की यात्रा के बाद प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेगी। जो 25 जनवरी को वापसी करेंगी। उन्होंने बताया कि 6 बसों में  300 श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं। सभी के रहने व खाने की व्यवस्था संगठन की ओर से की गई है। उन्होंने सभी की मंगलमय यात्रा की मनोकामना की है।इस दौरान बृजेश राणा,डॉक्टर अजय सैनी, पंकज लोधी, यश शर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पाइनवुड स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित