सतगुरु रविदास जी की ज्ञानचर्चा का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ
गुरुजी की कथा में आना सौभाग्य की बात-हेमंत अरोड़ा
संतो की शरण से आनंदित होता है मानव जीवन- एसडी गौतम
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-कस्बे से गांव बढ़ेडी में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की सात दिवसीय पावन अमृत ज्ञान चर्चा का3 प्रधानाचार्य हेमंत अरोड़ा व पत्रकार एसडी गौतम द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।
कथावाचक प्रदीप आनंद जी व्यास ने संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरुजी ने संपूर्ण मानव जीवन का उद्धार कर जीवों पर दया की मेहर की है जिन्होंने नशाखोरी व पाखंडवाद जैसी बुरी कुरीतियों से दूर कर समानतावादी शाकाहारी मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने सभी से गुरुजी के बताए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य हेमंत अरोड़ा ने कहा कि संत परंपरा के महान संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के सत्संग में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है जिनके विचारों पर चलने से मनुष्य सफलता की ओर बढ़ता है। उन्होंने युवा वर्ग से सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के मिशन और अपनी संस्कृति की ओर आगे बढाने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि संतो का समागम बड़े नसीबो से प्राप्त होता हैं जिसको श्रवण करने से जीवन आनंदित होता है। उन्होंने सभी से संतो महापुरुषों के विचारों पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान प्रधान लेखराम आईटीसी प्रधान राकेश पहलवान, सोनू मैंनवाल, बबलू चंद्रा, काला मिस्त्री, कमल मिस्त्री, दीपक चोपड़ा, निखिल फौजी, शुभम खुदार्य, धर्मेंद्र, सुन्नू पहलवान, भोला, अंकुर कुमार, घनश्याम, अंकित कुमार, सुभाष पहलवान, लिटिल मास्टर, मोनू कुमार, छोटेलाल, राकेश कुमार व वेदप्रकाश समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ