कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- प्रो कबड्डी खिलाड़ी व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ियो के स्वागत कार्यक्रम व कबड्डी ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियो समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जिला कबड्डी एसोसिएशन, सहारनपुर के सचिव निशान्त कुमार ने बताया कि सहारनपुर जनपद के ग्राम सुहागनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रो कबड्डी खेल कर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन करने पर शुभम कुमार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि विजेन्द्र सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख) नागल व ज़िला कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन के द्वारा कबड्डी ग्राउंड व जनपद सहारनपुर की सीनियर स्टेट की टीम के कैंप का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया गया । उन्होने कैंप में आ रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। जिला कबड्डी एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव निशान्त कुमार ने कहा कि जनपद सहारनपुर की सीनियर पुरुष वर्ग कबड्डी टीम का कैंप भी इसी गांव में 17 से 23 जनवरी 2025 तक चलेगा। जो टीम गौतमबुद्धनगर मे होने वाली सीनियर स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी। उन्होने बताया टीम का कैंप सुधीर कुमार के द्वारा लिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर ब्रह्मपाल सिंह की द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में सहारनपुर जनपद के कबड्डी खिलाड़ी तुषार चौधरी (लाखनोर), अर्जुन सिरोही (तबरकपुर ), प्रशांत चौधरी (चंदेना), गौरव कुमार (सुहागनी), निशांत कुमार (चंदेना), सुधीर कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे सुहागनी के ग्राम प्रधान अमित चौधरी, अतुल चौधरी, प्रेम सिंह, अनुज चौधरी भोला, पपीन चौधरी, सतेंद्र वैदिक, हरीश त्यागी मण्डल अध्यक्ष, सुनील चौधरी (बॉबी ), विक्रम मास्टर, अनिल चौधरी, अरविन्द कुमार, लहरी सिंह, सचिन, सत्यम, शिवम, ह्रितिक, शुभम आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ