भीषण ठंड और शीतलहर में आग पर हाथ तापने का मज़ा लेते दुकानदार
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भीषण ठंड और शीतलहर ने बडी समस्या खड़ी कर दी है।लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नज़र आते हैं।सर्दी का असर बाज़ारों में भी दिख रहा है जहाँ ग्राहक न होने की वजह से दुकानदार लकड़ी जलाकर हाथ तापते नज़र आते हैं।
पिछले कई दिनों से ज़बरदस्त सर्दी और कोहरा पड़ रहा है।उस पर ठंडी हवाओं ने अलग शरीर अकड़ा दिए हैं।गर्म कपड़े पहनने के बावजूद सर्दी महसूस हो रही है।शरीर सुन्न होता महसूस होता है।सर्दी का असर बाज़ारों में भी दिखने लगा है।बाज़ारों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं जिससे दुकानदार खाली बैठे लकड़ी जलाकर हाथ तापते नज़र आते हैं।जिशान मलिक,फैसल, बाबर,लक्की,अमित,सेठपाल,नेमपाल सिंह ,पूर्ण सिंह,कबूल सिंह,इरशाद ,लुक़मान आदि का कहना है ज़बरदस्त सर्दी के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।खुले वाहन से सफर करना कठिन हो गया है।सूरज निकलने पर ही राहत मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ