एनएसएस शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवको ने चलाया सफाई अभियान
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-क्षेत्र के गांव मीरपुर मोहनपुर में जनता इंटर कॉलेज के तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी कल्पना चौरसिया ने सभी छात्र-छात्राओं से संस्था के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि स्वच्छता से ही देश की सुंदरता बढ़ती है और गंदगी हटती है, इसलिए सभी का दायित्व बनता है कि सभी अपने आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। शिविर के दूसरे दिन शाम सेव को द्वारा संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर प्रांगण, बारात घर व प्राथमिक विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान पति रामकुमार वालिया, जयश्री, विशाल, काका, गुलशन, आर्यन, जुनैद राहुल, सृष्टि, दीपांशी, रूपांशी, किरण, खुशी, अदिति, वंदना, काजल व वंशिका समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ