बाजार मांग के अनुरूप चिन्हित कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत एकीकृत एवं मानकीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत अभ्यर्थियों हेतु अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बाजार मांग के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में उद्योगों से विचार-विमर्श तथा अन्य उपलब्ध सूचनाओं के अध्ययनोपरान्त यह संज्ञान में आया है कि विशेषज्ञता से सम्बन्धित कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को संचालित किये जाने की आवश्यकता है।
जिला समन्वयक कौशल विकास श्री राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में लकडी की नक्काशी व हौजरी उत्पादों में अभ्यर्थियों को रोजगार से जोडने हेतु फर्नीचर एण्ड फिटिंग सेक्टर के मल्टीप्रपज असिसटेन्ट फर्नीचर प्रोडक्शन एण्ड इन्सटॉलेशन कोर्स में तथा अपेरल सेक्टर के सैम्पलिंग टेलर कोर्स में अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने हेतु 216 के लक्ष्य का आवंटन किया गया है, जिसका प्रशिक्षण माह फरवरी-2025 के प्रथम सप्ताह में आरम्भ होना है।श्री राकेश कुमार ने बताया कि कोर्सो में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 18 से 35 वर्ष की आयु सीमा तक के 10वीं पास इच्छुक अभ्यर्थी 27 जनवरी 2025 तक अपना बायोडाटा एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता व बैंक पासबुक आदि अभिलेखों सहित बायोडाटा पर सम्बन्धित कोर्स का नाम लिखकर कार्यालय जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, राजकीय आई0टी0आई0 में जमा करा सकते है। कोर्सो का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा एवं प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षार्थियों को रोजगार से जोडने हेतु विशेष प्रयास किये जायेगें।
0 टिप्पणियाँ