Ticker

6/recent/ticker-posts

शिव महापुराण कथा अवसर पर निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा

शिव महापुराण कथा अवसर पर निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -मल्हीपुर रोड स्थित सहजी शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष में शिव महापुराण कथा शुभारंभ पर भूमि मंगल कलश यात्रा अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा शिव ही जीव की मुक्ति का साधन है।श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति सहजी द्वाराआयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिव महापुराण कथा अवसर पर भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई मुख्य यजमान मुकेश वर्मा संजय सैनी अमित वर्मा सुरेश गुप्ता प्रमोद पाल बृजपाल सैनी ने विधिवत मूर्तियों का पूजन कर भव्य मंगल कलश यात्रा शुभारंभ किया। मंगल कलश शोभायात्रा मे सबसे पहले धर्म ध्वजा के बाद गणपति महाराज गजरथ पर सवार होकर चल रहे थे उसके बाद 151 महिलाएं मंगल कलश सर पर धारण कर चल रही थी शिव पार्वती दुर्गा जी की प्रतिमाएं जल मानस का मन हो रही थी, शिव पार्वती की झांकी से वातावरण भक्ति मय हो गया था। मंगल कलश यात्रा दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर होते हुए कथा पंडाल तक पहुंची। जगह-जगह पर मंगल कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 

शिव महापुराण कथा में प्रवचन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा शिव कथा जीव को तृष्णा एवं वासना से मुक्त करती है शिवजी का चरित्र जीवात्मा को पवित्र कर कर्म बंधन से मुक्त करता है महाराज श्री ने कहा शिव ही जीव की मुक्ति का साधन है शिव चरित्र धारण करने से जीव सभी बंधनों से मुक्त होकर परमात्मा की सेवा में अपने जीवन को अर्पण कर देता है शिव कथा जीवन को जीना और जीव को संसार से जाने की परम गति प्रदान करता है इस अवसर पर संग्राम सिंह टीटू प्रधान उस्मान प्रधान राजपाल सैनी प्रमोद पाल प्रवीण सैनी सरवन सैनी ईश्वर पाल लाल सैनी गड्डी यानी वाले सैनी बबीता सैनी पिंकी राधा कविता सरल रेखा कमला आदिरहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार