पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया-चौधरी अब्दुल वाहिद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सामाजिक न्याय के पुरोधा, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री 'भारत रत्न' कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सामानता वादी सोच को बल देने का आह्वान किया।
समाजवादी पार्टी के सुप्रीम अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंबाला रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर जननायक कर्पूरी ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि दलित पिछड़ों के लिए सदैव संघर्ष करने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, जिससे दलित और पिछड़ों में एक में क्रांति जागी और उसी के फल स्वरुप वह बिहार के मुख्यमंत्री बने, उन्होंने अपने कार्यकाल में दलित पिछड़ों उपेक्षित वर्ग को उनका अधिकार देना काम किया। उन्होंने अपनी सामानता वादी सोच के साथ कमजोर वर्गों को मजबूत बनाने का काम किया। पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की के कार्यों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी पूर्व मंत्री सरफराज खान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्षने विजेश शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम यादव ने भी कर्पूरी ठाकुर फार्मूले का प्रयोग किया और उनकी सोच के साथ राजनीति की जिसके बल पर उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा और दलितों को उनका सम्मान देने का काम किया और आज अखिलेश यादव भी इस सोच पर कार्य कर रहे हैं।महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा एवंसपा वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जैसे व्यक्तित्व के लोगों से हमें सीख लेनी चाहिए जिससे कि समाज में समान विचारधारा की राजनीति को बढ़ाया जा सके।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी हिना सिद्दीकी हसीन कुरैशी जिंदा हसन शहजाद माजरा शाहिद मंसूरी काशिफ अली वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ