Ticker

6/recent/ticker-posts

एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम ए ने व्रतक इलेवन मेरठ को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम ए ने व्रतक इलेवन मेरठ को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश 

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- सेठ घनश्याम दास मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम ए ने व्रतक इलेवन मेरठ को 148 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। शानदार शतक बनाने वाले अक्षित त्यागी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बुधवार को सेठ घनश्याम दास गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट ओर एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम ए और व्रतक इलेवन के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया । मेरठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम ए ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन बनाए ।एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम ए  की ओर से अक्षित त्यागी ने 111 और दीपक ने 73 रनों का योगदान दिया। मेरठ की ओर से नमन ने 3 ओर तुषार ने 2 विकेट लिए। 268  रनों का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम 14.2 ओवर में 119 रन बनाकरऑल आउट हो गई।इस तरह से एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम ए ने यह मैच 148 रनों से जीत लिया। मेरठ की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम ए की ओर से हिमांशु ने 4 ओर आजम ने 2 विकेट लिए । इस मैच को जीतने के साथ ही एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल के लिए प्रवेश किया। शतकीय पारी खेलने वाले अक्षित त्यागी को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।इस मौके पर प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह , विजय गुप्ता,प्रदीप गुप्ता ,संजय गुप्ता ,  निमित गुप्ता , एस के अग्रवाल , महेश गुप्ता , राजेश गुप्ता , पंकज गुप्ता , शैलेंद्र भूषण गुप्ता , किशन कुमार गुप्ता , प्रेमबिहारी बंसल , रणधीर कपूर , राजीव गोयल (टप्पू) , भूपेंद्र कच्छल , मनोज वर्मा, आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री नवाब सिंह सैनी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा-पूर्व मंत्री डाँ धर्म सिंह सैनी