Ticker

6/recent/ticker-posts

नहीं रहें वरिष्ठ उर्दू पत्रकार शब्बीर शाद

नहीं रहें वरिष्ठ उर्दू पत्रकार शब्बीर शाद 

शब्बीर शाद बेहद मिलनसार, सक्रिय और वरिष्ठतम पत्रकारों में थे- जावेद साबरी

सहारनपुर-वरिष्ठ पत्रकार उर्दू इंक़लाब अख़बार ब्यूरो चीफ शब्बीर शाद का आज सुबह हृदय गति रुक जाने से इंतकाल (निधन हो गया है

डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की ओर से चेयरमैन जावेद साबरी ने उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार, शायर और डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सदस्य शब्बीर शाद के अचानक निधन पर गहरा दुृख जताया है। उन्होंने कहा कि शब्बीर शाद बेहद मिलनसार और वरिष्ठतम पत्रकारों में शामिल रहे। नेशनल हेराल्ड समूह के उर्दू दैनिक कौमी आवाज में लंबी सेवाएं देने के बाद वह पिछले करीब 12 वर्षों से जागरण समूह के उर्दू दैनिक इन्किलाब से जुड़े थे। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब उनके परिवार के दुख में साथ खड़ा है। शब्बीर शाद का आज सुबह हृदय गति रुक जाने से इंतकाल हो गया है।जनाजे की तदफीन आज रात ईशा की नमाज के बाद करीब 7.30 बजे कुतुबशेर कब्रिस्तान में होगी। 

  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा में सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने किया प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन