नेशनल मेडिकल कॉलेज में मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नेशनल मेडिकल कॉलेज में आज डॉ असलम की अध्यक्षता में 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह अति उल्लास पूर्ण तरीके से मनाया गया जिसमें पूर्व सांसद श्री फजलुर्रहमान, पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र ठाकुर और मंत्री श्री राम पाल कश्यप और डॉ असलम प्रिंसिपल, एन एम सी ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और सभी निमंत्रित अति विशिष्ट लोगों ने राष्ट्रीय गान को अपनी मधुर आवाज में गाया।
डॉ असलम ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया की संस्कृति और मिजाज एकदम सहिष्णुता से भरपूर है यहां कोई कितना भी राजनीति खेल कर हमे जुदा करना चाहे तो जुदा नहीं कर सकता क्योंकि रसूल्लाह स ने कहा था कि मुझे हिंद से खुशबू आ रही है उन्होंने चीन या किसी अन्य देश का नाम नहीं लिया यही बात स्वामी विवेकानंद जी ने कही थी कि एकेश्वरवाद का इस्लामी सिद्धांत जिस वक्त भारत का वेदांत मस्तिष्क लेकर चलेगा तो पूरी दुनिया वासुदेव कुटुम्बकेम के नजरिए पर चलने लगेगी आज वो समय आ गया है।हाजी फजलुर्रहमान साहिब पूर्व सांसद ने एन एम सी और डॉ असलम के प्रयासों की प्रशंसा की। मंत्री श्री राम पाल कश्यप ने भारत के संविधान की प्रशंसा की और बताया कि इसमें कुरान के असूल है जैसे कि सब इंसान बराबर है उनके समान अधिकार है। ठाकुर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भारतीय को डरने की आवश्यकता नहीं अब भारत विश्वगुरु बनने की और। अग्रसर है उन्होंने लोगो से निर्भीक और मुहब्बत के साथ रहने का संदेश दिया।माननीय पूर्व सांसद जी ने डॉ सुहैल बैग को होम्योपैथिक साइंस में डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की, डॉ बैग ने एन एम सी और सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया ।एन एम सी के स्टाफ और अन्य लोगों ने कार्यक्रम को अपने उत्साह से सफल बनाया।
0 टिप्पणियाँ