Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय लोकतंत्र का महापर्व 76वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया


भारतीय लोकतंत्र का महापर्व 76वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

जिलाधिकारी ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -भारतीय लोकतंत्र का महापर्व 76वां गणतंत्र दिवस जनपद भर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। ज़िला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल ने कलक्ट्रेट में ध्वजारोहण करने के साथ गणतंत्र के संकल्प की शपथ भी दिलायी।

अपने उद्बोधन में जिला मजिस्ट्रेट ने जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम एक देश, समाज और अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को प्रशासनिक व्यवस्था में भी बहुत से चैलेंज आते हैं। और कई बार ऐसा लगता है ये कार्य किस तरह होगा। लेकिन हम सबके अन्दर एक शक्ति है कि अगर हम ठान लेते हैं तो कितना भी कठिन कार्य हो उसको हम कर ही लेते हैं। हमारी जो संवैधानिक व्यवस्था है उससे हमारे अंदर आत्मविश्वास आता है। संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं बल्कि यह हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है। जिस आत्मविश्वास से हम कठिन से कठिन कार्य आसानी से कर लेते हैं। जब से देश आजाद हुआ है हमारी सबसे बडी उपलब्धियों में से एक आत्मविश्वास हासिल करने की है
श्री मनीष बंसल ने कहा कि आज हमें इस बात पर गर्व करना चाहिए कि हमारे देश के लोगों की विश्व के हर क्षेत्र में अपनी एक पहचान है। पहले जो देश हमारे देश के लोगों को हीनभावना से देखते थे आज वो भारतीयों की प्रतिभा का सम्मान कर रहे हैं। कोई भी क्षेत्र हों आज भारतीय उसको लीड कर रहे हैं। क्रिकेट हो या चेस हो भारतीय सबमें आगे हैं। आज के समय में जिस पर हम सबकी निर्भरता सबसे अधिक है यानी टेक्नोलाजी के क्षेत्र गूगल, माइक्रोसोफट, आईबीएम, एडोबे हो या यूट्यूब हो इन सभी कम्पनियों को भारतीय ही लीड कर रहे हैं। वास्तविकता में हम सबके लिए बहुत गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस आत्मविश्वास को हम सब अपने अन्दर बनाए रखे और अपनी आने वाली पीढियों को भी और ज्यादा आत्मविश्वास से भरें। आत्मविश्वास से हम किसी भी चुनौती और समस्याओं का आसानी से सामना कर सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सौंपे गए उत्तरदायित्वों का पूर्ण लगन और ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही।अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती अर्चना द्विवेदी ने गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ये गर्व की बात है कि हम सब दुनिया के सबसे वृह्त लोकतन्त्र का हिस्सा है। जिस तरह हमारे समाज में एक संयुक्त परिवार में हम एक दूसरे के सुख, समृद्धि और सुरक्षा में सहायक होते हैं उसी तरह मिल-जुलकर देश को आगे बढाने में अपना सहयोग दें।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र ने सभी जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ था और हमारा देश एक लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था। आजादी के बाद से देश ने विभिन्न क्षेत्रों में जो तरक्की की है उसे सारी दुनिया देख रही है।कार्यक्रम में कुलदीप पाल, शौर्य, आर्यन, अनुज, शिवम, पवन सहित अन्य कलाकारों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से कार्यक्रम में चार चॉद लगा दिए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रताप सिंह राणा ने किया। नेत्रहीन एवं दिव्यांग कल्याण शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्री सूरज कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्वेता पाण्डेय एवं डॉ0 पूर्वा सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बालिकाओं को वितरित की सिलाई मशीन