Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-थाना कुतुबशेर पुलिस ने अपनी टीम एवम साइबर क्राईम टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए जनता को बेवकूफ बनाकर उनके साथ आनलाइन धोखाधड़ी/जालसाजी/फ्राड करने वाले एक गिरोह का, किया भंडाफोड़।जिसमें इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफतार किया गया।जिनके पास से पुलिस ने अनगिनत सिम कार्ड,बैंक की पास बुके,अनगिनत मोबाइल फोन,अनगिनत एटीएम कार्ड,लेपटाॅप,पेन कार्ड,चेक बुक एवम नकदी के साथ साथ दूसरे प्रांतो‌ के दस्तावेज भी बरामद किए।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसीपी विवेक‌ तिवारी‌ ने बताया कि मौहल्ला नयाबांस मानकमऊ निवासी नवीन कुमार ने 16 जनवरी 2025 को थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह को एक लिखित तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी/जालसाजी से वादी का पंजाब एंड सिन्ध‌ बैंक की शाखा अम्बाला रोड घंटाघर में एक खाता खुलवाकर व बैंक का एटीएम कार्ड चैक बुक,पास बुक एवम सिम कार्ड को उक्त अभियुक्तों द्वारा खुद लेकर लोगों के साथ ठगी करके वादी के बैंक खाते में ठगी का पैसा मंगवाने‌ का आरोप लगाया।जिस मामले को‌ लेकर इंस्पेक्टर एचएनसिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस गिरोह को पकड़ने के लिए दो टीमो का गठन कर इस गिरोह के पीछे लगा दी।तथा स्वम भी इस जालसाज गिरोह की तलाश में जुट गए।और यही नहीं चेकिंग के दौरान इस गिरोह के सात सदस्यो अरूण तिवारी उर्फ शिवा पुत्र विनोद तिवारी निवासी मिशन कंपाउंड थाना सदर बाजार, कपिल चौधरी पुत्र स्व,महकार सिंह चौधरी‌ निवासी जनकनगर थाना जनकपुरी,वरदान सागर पुत्र सुरेश रस्तोगी निवासी राघव‌ पुरम कालोनी तोता चौक थाना मण्डी,शंशाक गर्ग पुत्र स्व,प्रवीण गर्ग निवासी वैशाली विहार कालोनी थाना सदर बाजार,विवेक पुत्र कुलदीप व आशीष पुत्र ओमपाल दोनों ही निवासी मानकमऊ नयाबास तथा गौरव पुत्र राजपाल सिंह निवासी रणखंडी थाना देवबंद को मानकमऊ से नकुड जाने वाले रास्ते स्थित पशुपेठ पर बने एक खाली पड़ी जगह से गिरफ्तार कर लिया।जिन्होंने  पुलिस के सामने कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे भी किए।जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 2 लेपटाॅप,18 मोबाइल फोन,13 एटीएम कार्ड,पेनकार्ड,19 सिमकार्ड,3 बैंक पासबुक,3 बैंक चेकबुक,5 चेक‌ टीएमबी बैंक,3 चेक जम्मू एंड कश्मीर बैंक,7 अवैध कार्ड यमुनानगर हरियाणा एवम 8000 रूपए नकद बरामद किए।इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के अलावा,निरीक्षक कंवरपाल सिंह,सब इंस्पेक्टर असगर अली,आशीष कुमार, अशोक कुमार,हेड कांस्टेबल सचिन,मुकेश,सन्नी, अंकुश गोदारा,कांस्टेबल कपिल कुमार,आशीष कुमार, सचिन कुमार एवम राजन सहित अन्य पुलिस टीम रही शामिल।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

माहे रमजान के दूसरे जूमे पर रंगों का पर्व होली और जुमा की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से की अदा