Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी ने एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी बी टीम को 62 रन से हराकर फ़ाइनल में किया प्रवेश

इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी ने एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी बी टीम को 62 रन से हराकर फ़ाइनल में किया प्रवेश

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-सेठ घनश्याम दास मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी ने एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी बी टीम को 62 रन से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी के कप्तान आदिल खान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

गुरुवार को सेठ घनश्याम दास गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला सेमी फाइनल मैच एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम बी और इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बनाए। इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से कप्तान आदिल खान ने 71नाबाद ओर शामिख ने 34 नाबाद रनों का योगदान दिया। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से इस्तेखार ने 2 विकेट लिए। 228 रनों का पीछा करने उतरी एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की बी टीम 17.5 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई।इस तरह से इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह मैच 62 रनों से जीत लिया। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी टीम बी की ओर से मो अनस ने 83 रनों की शानदार पारी खेली। इस्लामिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से शाबान ने 3, आदिल और आवेश ने 2–2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच आदिल खान को चुना गया। आदिल खान ने अपना मैन ऑफ द मैच का खिताब मो अनस को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए सौंप दिया । इस मौके पर प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह , विजय गुप्ता,प्रदीप गुप्ता ,संजय गुप्ता ,  निमित गुप्ता , एस के अग्रवाल , महेश गुप्ता , राजेश गुप्ता , पंकज गुप्ता , शैलेंद्र भूषण गुप्ता , किशन कुमार गुप्ता , प्रेमबिहारी बंसल , रणधीर कपूर , राजीव गोयल (टप्पू) , भूपेंद्र कच्छल , मनोज वर्मा, आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रकाश पर्व पर शोभायात्रा में सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल ने किया प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन