माइक्रोइरीगेशन पर 50 कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ’’पर ड्राप मोर क्रॉप‘‘ (माइक्रोइरीगेशन) योजना वर्ष 2024-25 में जल के समुचित उपयोग को बढ़ाने के लिये उद्यान विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिये एक दिवसीय 50 कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्यान अधिकारी के सभागार में किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह ने बताया कि ड्रिप सिंचाई पद्धति स्थापित करने पर लघु सीमान्त कृषकों को 90ः व अन्य कृषकों को 80ः का अनुदान प्रदान किया जाता है। प्रगतिशील कृषक श्री सुखपाल सिंह ग्राम नसरतपुर ने ड्रिप सिचाई के विषय में कृषकों को विस्तार से जानकरी दी। कृषकों को ड्रिप सिचाई पद्धति के प्रति जागरूक करने हेतु संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र श्रीमती पूजा, प्रभारी अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र डा0 आई0के0 कुशवाह, डॉ पूनम यादव व डा0 सोनम सिंह एवं मै0 श्रीसालासर इण्डस्ट्रीज के अधिकृत इंजीनियर श्री राहुल सिंह, मै0 तिरूपति स्ट्रक्चर लि0 के अधिकृत इंजीनियर श्री नौमान एवं मै0 अन्नाभूमि ग्रीनटेक प्रा0 लि0 के अधिकृत इंजीनियर श्री योगेश कुमार नें विस्तार से कृषक बंधुओं को जानकरी प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ