आबकारी विभाग द्वारा नष्ट की गई 25 पेटी बियर
रिपोर्ट नीरज जाँय/ अमान उल्ला खान
सहारनपुर - आबकारी निरीक्षक चेकिंग के दौरान सेक्टर 1 की दुकान पर एक्सपायरी डेट की बियर मिली थी जिसको गंभीरता से लेते हुए आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार द्वारा 25 पेटी बियर की जप्त कर ली गई थी और उनकी बिक्री भी रोक दी गई थी जिला अधिकारी द्वारा कमेटी बनाई गई जिसमें एसडीएम सदर व उप आबकारी आयुक्त आयुक्त। जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह थे
आज एसडीएम सदर व उप आबकारी आयुक्त सेवालाल, जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह, सहायक आबकारीआयुक्त निरंकार नाथ पांडे, सहायक आबकारी आयुक्त हरिशंकर शुक्ला, आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार इन सब की देखरेख में 25 पेटी बियर की नष्ट की गई जिसकी कीमत ₹80000 बतलाई गई है जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया इन बियर को हमारे विभाग द्वारा दुकान की चेकिंग में एक्सपायरी डेट बियर मिली थी जिस विभाग के द्वारा जप्त कर लिया गया था और आज एसडीएम सदर के सामने इनको नष्ट किया गया है
0 टिप्पणियाँ