ग्राम प्रधान 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन -संजय वालिया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नव दृष्टि नवयुग ग्राम प्रधान संगठन की आयोजित बैठक में ग्राम प्रधानों के हो रहे उत्पीड़न के विरोध में आगामी 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया सभी ग्राम प्रधानों से आवाहन किया गया कि वह भारी संख्या में अपने भागीदारी सुनिश्चित करें।
आज गांधी कॉलोनी स्थित प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के आवास पर ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारी ग्राम प्रधानों का शोषण कर रहे हैं, अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं लेकिन उसके बावजूद भी सरकारी अधिकारी उनका आर्थिक और मानसिक शोषण करते हैं यदि उनके उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो वह लोग उन पर अनावश्यक करवाई करते हैं जिससे उनका आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के के खिलाफ अब ग्राम प्रधान चुप नहीं बैठेंगे उन्होंने सभी प्रधानों से सहयोग का आहृवान करते हुए कहा कि सभी लोग इस उत्पीड़न के विरोध में एक जुटता दिखाएं और आंदोलन को सफल बनाएं।इस दौरान सर्वसम्मति से 24 जनवरी को उत्पीड़न के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया गया।इस दौरान ग्राम प्रधान राजवीर, बृजमोहन, रिजवान,जाहिद, नौमान, शाहनवाज, विनोद कुमार,भारत सिंह, सुलेमान, दीपक धीमन, नईम, अमरीश, प्रीतम सैनी, शाह फैसल, सुरेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ