Ticker

6/recent/ticker-posts

जनपद में 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर होगी पेंटिंग प्रतियोगिता

जनपद में 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर होगी पेंटिंग प्रतियोगिता

25 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनमंच में आयोजित होंगे कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर महाकुंभ की थीम पर होगा लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस एवं 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गयी। 

श्री मनीष बंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी मुख्य थीम महाकुंभ होगी। इसी के साथ विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधकों से उनके विद्यालय के बच्चों को पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही। प्रतियोगिता में जनपद के सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड सहित डिग्री कॉलेजों के स्टूडेंट्स प्रतिभाग करेंगे। पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं निर्धारित धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा।श्री मनीष बंसल ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनमंच सभागार में मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों पर किट्स उपलब्ध कराने वाले विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, पुलिस अधिकारी श्री विवेक तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, श्री सुरेंद्र चौहान सहित संबंधित विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा