Ticker

6/recent/ticker-posts

उपलब्धि सहारनपुर के खेल शिक्षक अमित चौधरी टीचर्स आइकन अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित

 उपलब्धि  सहारनपुर के खेल शिक्षक अमित चौधरी टीचर्स आइकन अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह मे सहारनपुर के खेल शिक्षक अमित चौधरी को टीचर्स आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। टीचर्स आइकन अवार्ड से सम्मानित होने पर खेल शिक्षक अमित चौधरी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार समेत साथी खेल शिक्षको के सहयोग को दिया। 

खेल शिक्षक अमित चौधरी ने बताया कि रुड़की (उत्तराखंड) में स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी में चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे डॉ0 प्रेम चंद शर्मा, कल्याण सिंह रावत, सेठ पाल, नंद किशोर अटवाल एवं कर्नल अजय कोठीयाल (सेवानिवृत्त) की उपस्थिति मुख्य रूप से रही। सम्मान समारोह मे जनता रोड स्थित आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल के शारीरिक शिक्षक अमित कुमार चौधरी को टीचर्स आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। खेल शिक्षक अमित चौधरी ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षको को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने क्षेत्र में नवाचार शिक्षा से जागृती उत्पन्न कि एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। इस सम्मान के लिए देश भर से लगभग चार हजार आवेदन आए थे जिसमें से 145 शिक्षको का चयन उनके द्वारा किए गए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचार शिक्षा में योगदान हेतु किया गया। अभी हाल में खेल शिक्षक अमित चौधरी को पंडित मदन मोहन मालवीय अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था जिसका संचालन एम0आई0टी0 यूनिवर्सिटी मेरठ ने दिनाँक 25 दिसंबर को किया था। अमित चौधरी ने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती अतः सदैव अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहे।  टीचर्स आइकन अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित होने पर खेल शिक्षक अमित चौधरी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय परिवार और साथी खेल शिक्षको के सहयोग को दिया। उन्होने ये भी बताया कि उनको पूर्व मे कई अवार्ड व सम्मान शिक्षा एवं खेल के विकास के लिये दिये गए है। कार्यक्रम का संचालन उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा के संचालक एवं सरकारी शिक्षक  संजय वत्स के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण