Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्ष 2025- 26 के लिए होने वाले सभी ट्रायल के लिए सभी आयु वर्ग के पंजीकरण ऑनलाइन होंगे-सचिव लतीफ उर रहमान

वर्ष 2025- 26 के लिए होने वाले सभी ट्रायल के लिए सभी आयु वर्ग के पंजीकरण ऑनलाइन होंगे-सचिव लतीफ उर रहमान

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2025- 26 के लिए होने वाले सभी ट्रायल के लिए  ऑनलाइन पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू हो गए हैं।सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के  सचिव लतीफ उर रहमान ने बताया के सभी आयु वर्ग के पंजीकरण ऑनलाइन होंगे।

जिसके लिए कोई भी खिलाड़ी स्वयं https://registration.upca.tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। जिस पर उसकी पंजीकरण आईडी भी पोर्टल से ही बन जाएगी। पंजीकरण करते हुए खिलाड़ी को ऑनलाइन विंडो पर ही सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,पिता का नाम ,आयु और अपना जनपद की जानकारी और आयु वर्ग अपलोड करनी होंगी । पंजीकरण का निर्धारत शुल्क 400 रुपये प्रति खिलाड़ी है पंजीकरण  के बाद पोर्टल से चालान की कॉपी निकाल कर सिटी मोबाइल एंड स्पोर्ट्स गैलरी ,मोबाइल बाजार के सामने, निकट पूजा इलेक्ट्रॉनिक्स जोगियान पुल,सहारनपुर पर जमा करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होंगी।उपरोक्त लिंक पर खिलाड़ी के मोबाइल नंबर से ही  लॉगिन हो पायेगा और स्वयं खिलाड़ी भी बाद में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा।पंजीकरण करते समय खिलाड़ी को अपना वर्तमान फ़ोटो और आधार कार्ड और डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेगा।कोई भी आवेदन अब ऑफ लाइन नही होगा।पंजीकरण शुल्क का चालान जमा करने के बाद ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज