संत निरंकारी मिशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 200 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
संत निरंकारी सत्संग भवन देहरादून रोड़ ब्रांच सहारनपुर में रक्तदान शिविर व सत्संग का आयोजन
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र अनमोल /अमान उल्ला खान
सहारनपुर -मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच सहारनपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महानगर विधायक राजीव गुम्बर के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी नि:स्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी,
संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में दिल्ली से पधारे प्रचारक महात्मा अनिल वधवा "लालजी" ने सत्संग कि अध्यक्षता करते हुए उन्होंने साथ संगत को संबोधित करते हुए कहा कि भक्ति मार्ग पर वैर, नफरत, ईर्ष्या, की कोई जगह नहीं है भक्ति में तो केवल प्रेम, साधना, करुणा, सहनशीलता से जीवन असीम की और विस्तार करता है, उन्होंने कहा कि ब्रह्मज्ञानी महात्मा माया के बीच में रहते हुए भी मायापति से अपना रिश्ता जोड़े रखता हैजोनल इंचार्ज कुलभूषण चौधरी ने कहा की संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।इसके अतिरिक्त ब्रांच संयोजक हरबंस लाल ने कहा कि रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, साध संगत, ब्लड कैम्प प्रभारी डॉक्टर प्रियंका प्रभाकर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ