कोतवाली पुलिस ने शातिर नशा तस्कर को 1685 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी की हासिल
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने शातिर नशा तस्कर को 1685 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध मादक,नशीले पदार्थों एवं इनके कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड़ एसएन वैभव पांडेय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में एसआई विजय सिंह,कॉन्स्टेबल दीपक कुमार व अजीत नैन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर टपरी मिनी बाईपास के निकट आम के बाग के पास से फ़ैज़ान पुत्र इदरीश निवासी ग्राम लँढोरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान को 1685 ग्राम नाज़ायज़ गाँजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में फ़ैज़ान ने बताया कि वह आसपास के गांवों, ट्रक ड्राइवरों ढाबों आदि में गाँजा पीने वालों को महँगे दामों पर बेचकर मौज मस्ती करता हूँ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज अभियुक्त फ़ैज़ान को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ