Ticker

6/recent/ticker-posts

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनमंच में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनमंच में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

बच्चों ने सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से युक्त कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जागरूक

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान में सभी की सहभागिता आवश्यक - मनीष बंसल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विगत निर्वाचनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करते हुए उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलाई कि ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’ 
श्री मनीष बंसल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब गौरवशाली है कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारे देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समान प्रक्रिया से निर्वाचन कराया जाता हैं। उन्होने उपस्थित सभी स्कूली बच्चों से कहा कि जब वह 18 वर्ष के हो जाएं तो वोट बनवाते हुए स्वयं मतदान करें एवं अपने आस-पास भी सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि अपनी पसंद की सरकार चुनने का एकमात्र साधन मतदान ही है। प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है। मताधिकार का प्रयोग आपको जनप्रतिनिधियों को चुनने और शिकायत करने का अधिकार प्रदान करता है, इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक चुनी हुई सरकार में सभी की सहभागिता आवश्यक है। मतदान करना सभी का नैतिक कर्तव्य है और प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय से ऊपर उठकर स्वच्छ छवि वाले व्यक्ति को चुनना चाहिए, लोकतंत्र में अपने जनप्रतिनिधि को चुनने में बिना किसी लोभ, लालच या दबाव के सोच-समझकर मतदान करें। 
उपजिलाधिकारी सदर श्री अंकुर वर्मा एवं उपजिलाधिकारी नकुड़ श्रीमती संगीता राघव ने अपनी वोट बनवाने के नियम, आयु सीमा, फॉर्म, एप के साथ प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं मतदान की प्रक्रिया से संबंधित नए वोटरों को जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश भक्ति गीत, भाषण, नुक्कड नाटक, नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी जो मतदाता जागरूकता पर आधारित थी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, एसपी सिटी श्री व्योम बिंदल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, मुख्य कोषाधिकारी श्री सूरज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा, कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेन्द्र चौहान, कार्यक्रम संचालक श्री राकेश शर्मा, श्री सुधीर जोशी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडिया बंधु एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बालिकाओं को वितरित की सिलाई मशीन